Sultanpur oi-Rahul Goyal |
Published: Sunday, December 13, 2020, 14:38 [IST]
सुल्तानपुर। खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है, यहां परमजीत नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को रास्ते से हटाने के लिए जो रास्ता चुना, वो सुनकार आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, परमजीत ने अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अनजाम देने के बाद वो फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड से गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला दरअसल, रंकेडीह गांव में 8 दिसंबर की रात दीपक की हत्या कर दी गई थी। दीपक की हत्या का आरोप हाजीपट्टी निवासी परमजीत पर लगा था। एसपी सिटी सुल्तानपुर ने बताया कि एसओ कुड़वार को इनपुट मिला था कि दीपक की हत्या का आरोपी थाना क्षेत्र के रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड पर है। वह लखनऊ जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एसओ कुड़वार अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी को घेर कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ‘मैं नहीं चाहता था उसकी शादी किसी और से हो’ पुलिस गिरफ्त में आए परमजीत ने पूछताछ में बताया कि दीपक कुमार की शादी हाजीपट्टी थाना धम्मौर के निवासी एक लड़की से तय हुई थी। उससे परमजीत का प्रेम संबंध करीब 2 साल से था। परमजीत ने बताया, ‘मैं नहीं चाहता था कि उसकी शादी किसी और लड़के से हो। इसलिए मैंने लड़की से दीपक का नंबर लेकर उससे बात करना शुरू कर दिया। 1 दिसंबर को दीपक के परिवार वाले लड़की को देखने उसके घर गए थे। तब से मैं बहुत परेशान हो गया था और दीपक को रास्ते से हटाने के लिए सोचने लगा था। #थाना_कुडवार पुलिस द्वारा ग्राम रन्केडीह में हुई हत्या की घटना का 24 घंटे में अनावरण कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी, व 01 अदद पेचकस बरामद के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट । @adgzonelucknow @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/RWghoLzHv8
— Sultanpur Police (@PROCell19) December 12, 2020 पेजकस और कुल्हाड़ी से की हत्या परमजीत ने पुलिस को बताया कि दीपक के न रहने से शादी साल दो साल के लिए टल जाती। ऐसे में दीपक को मारने की योजना बनाई और घर से पेंचकस लेकर उसे घर पहुंच गया। छत के रास्त से वो अंदर पहुंच गया और वहीं, आंगन में रखी कुल्हाड़ी दीपक की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, परमजीत ने दीपक सीने में पेचकस घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पीछे से कूदकर भाग गया। ये भी पढ़ें:- UP: सुहागरात से पहले लापता हुआ दूल्हा, दो दिन बाद पेड़ पर लटका मिला शव
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link