हाइलाइट्स:किसानों के प्रदर्शन के बीच अमित शाह के घर में मंत्रियों की हुई बैठक, कई अहम बातों पर चर्चाकेंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, दो कदम अगर किसान बढ़ेगा तो दो कदम सरकार भी बढ़ेगीविपक्षी दलों पर कैलाश चौधरी का निशाना, आज भी ये किसानों का इस्तेमाल कर बढ़ना चाहते हैंनई दिल्लीनए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल जारी है। किसानों के इस आंदोलन (Kisan Andolan Latest News) के बीच राजनीतिक दल अपना-अपना झंडा ऊपर रखना चाहते हैं। इसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। यही नहीं, अन्नदाता के इस आंदोलन के बीच कई जानी-मानी हस्तियां भी समर्थन में आ रही हैं। उग्र होते प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्र सरकार किसानों के साथ बैठकर जल्द से जल्द मामले का हल निकालना चाहती है।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, ‘दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकालें। वरना, इन लोगों ने तो 60 साल सिर्फ राजनीति की थी और आज भी ये किसान का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी।’EXCLUSIVE: राजनाथ सिंह का ‘मरहम’, किसानों का आंदोलन खत्म? किसान नेता ने राहुल गांधी से पूछा…’आप’ का उपवास…सरकार को नसीहत!पंजाब के निलंबित डीआईजी (जेल) लखविंदर सिंह ने प्रीमैच्योर रिटायरमेंट मांगा है। उन्होंने प्रमुख सचिव को चिट्ठी में लिखा है कि मैं कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों के साथ खड़ा हूं। उधर, दिल्ली में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जंतर-मंतर में आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया। यहां कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। शशि थरूर ने कहा, ‘मेरे सहयोगी यहां केंद्र सरकार से किसानों के साथ मिलकर मामले का हल निकालने के लिए कह रहे हैं।’ ‘मैं अपने किसान भाइयों के साथ’… कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के DIG लखविंदर सिंह जाखड़ ने दिया इस्तीफा’…और 500 ट्रॉलियां आने वाली हैं’आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि उसके कार्यकर्ता कृषि कानूनों के खिलाफ उपवास करेंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दी। ठंड की दस्तक के बावजूद किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा, ‘मैं यहां शनिवार रात को आया हूं। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से और किसान पहुंच रहे हैं। 16 दिसंबर को यहां 500 और ट्रॉली आ जाएंगी।’EXCLUSIVE: सरकार से बात, आंदोलन खत्म! किसान नेता ने राहुल गांधी को कहा…
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link