हाइलाइट्स:TRP स्कैम केस में रिपब्लिक टीवी के CEO अरेस्ट इस केस में गिरफ्तार होने वाले 13वें व्यक्ति हैं सीईओ विकास खानचंदानी को घर से पुलिस ने किया अरेस्ट अर्णब गोस्वामी ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप मुंबई मुंबई क्राइम ब्रांच ने टेलीविजन रेटिंग पॉइंट स्कैम (TRP Scam) केस में रिपल्बिक टीवी (Republic TV) के सीईओ विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है। विकास को रविवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। वह अभी तक इस केस में गिरफ्तार होने वाले 13वें व्यक्ति हैं। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए मुंबई पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार अर्णब ने कहा कि जब यह मामला TRAI के तहत आता है तो फिर मुंबई पुलिस हमारे सीईओ को कैसे गिरफ्तार कर सकती है। टीआरपी स्कैम में मुंबई पुलिस की जांच रोकने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी लगा चुके अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की है। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने अक्टूबर में टीआरपी रेटिंग के फर्जीवाड़े में रिपब्लिक टीवी और दो अन्य क्षेत्रीय चैनलों के शामिल होने का आरोप लगाया था। सेशन कोर्ट ने पिछले सप्ताह रिपब्लिक टीवी की COO प्रिया मुखर्जी को राहत दिया। कोर्ट ने प्रिया को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। लेकिन उन्हें संबंधित थाने में हर सप्ताह में एक बार हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link