India oi-Ankur Sharma |
Published: Sunday, December 13, 2020, 9:51 [IST]
नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बावजूद एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की 98 लाख 57 हजार 29 हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 93 लाख 57 हजार 464 लोग इस रोग से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 56 हजार 546 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 43 हजार 19 हो गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि बीते 24 घंटे के अंदर 10,14,434 कोरोना जांच की गई है, फिलहाल कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोनाा से जंग लड़ रहे पूरे देश को बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन आने से पहले भारत सरकार उसके टीकाकरण की योजना पर काम कर रही है। हालांकि सरकार ने इस काम के लिए राज्य सरकारों की भी मदद मांगी है, लेकिन इस बीच खबर ये है कि भारत में कोरोना वैक्सीन आने के बाद एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, सरकार एक टीकाकरण सेंटर पर 5 लोगों को तैनात करेगी। हर एक सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। सरकार ये फैसला किसी तरह की भीड़भाड़ से बचने के लिए ले रही है। हालांकि सरकार बाद में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कम्युनटी हॉल और टेंट लगाने की व्यवस्था भी करेगी। ‘अब दुनिया कोरोना के खत्म होने का ख्वाब दे सकती है’ गौरतलब है कि हाल ही में यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के स्वास्थ्य प्रमुख टेडरॉस एडहानोम गेब्रेसियस ने कोरोना वायरस महामारी पर दुनिया को एक गुड न्यूज दी थी, यूएन हेल्थ चीफ ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल्स के जो नतीजे आ रहे हैं उससे अब दुनिया में महामारी के खत्म होने का सपना देखा जा सकता है। लेकिन अमीर और ताकतवर देशों को गरीब और संसाधनों से वंचित देशों को वैक्सीन की भगदड़ में कुचलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात तो वहीं बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने वैक्सीन के उत्पादन और वितरण को लेकर सरकार के रोडमैप को बताया था, साथ ही उम्मीद जताई थी कि कुछ ही हफ्तों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दे देंगे। सर्वदलीय बैठक के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तय की जाएगी। यह पढ़ें: Corona Vaccine: एक दिन में 100 लोगों को ही लग पाएगी वैक्सीन, जानिए क्यों?
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link