हाइलाइट्स:कृषि कानूनों के खिलाफ रविवार से आंदोलन तेज करेंगे किसानआज किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च, 14 दिसंबर को अनशनकृषि कानून के फायदे गिनानेे के लिए बीजेपी 700 जगहों पर लगाएगी चौपालनई दिल्लीकृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत आगे ना बढ़ती देख अब किसान अपना आंदोलन तेज करने जा रहे हैं। किसान नेताओं की बैठक में रविवार और सोमवार को आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार हो गई है। किसान यूनियन के नेताओं ने ऐलान किया है कि रविवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे और 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रविवार को किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्चरविवार को सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर के किसान जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे। संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने शनिवार को बताया, ‘कल 11 बजे शाहजहांपुर (राजस्थान) से जयपुर-दिल्ली वाला जो रोड है उसे रोकने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे।’14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे किसानकृषि कानूनों के विरोध में किसान 14 दिसंबर को अनशन भी करने जा रहे हैं। किसान सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे। हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं। उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे।’कृषि कानून निरस्त करने की मांग पर अड़े किसान नेताकिसान नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत का रास्त खुला होने की बात भी कही है। उन्होंने ने रविवार को अपनी मांगें दोहराते हुए कहा कि वे सरकार से वार्ता को तैयार हैं लेकिन पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर बातचीत होगी। सिंघू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता कंवलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि देश के कई हिस्सों से किसान यहां आ रहे हैं और वे आने वाले दिनों में आंदोलन को अगले स्तर पर पहुंचाएंगे।किसान आंदोलन के कारण Delhi-NCR में ये रास्ते हैं बंद, सोच-समझकर घर से निकलेंबीजेपी 700 जगहों पर लगाएगी चौपालकृषि कानूनों का फायदा किसानों को बताने के लिए बीजेपी ने 700 जगहों पर तौपाल लगाने का ऐलान किया है। बिहार के बख्तियारपुर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायवाल ने बताया कि पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चौपाल लगाने जाने जा रही है।कृषि कानूनों के विरोध पर किसानों से बोले पीएम मोदी- सब आपके लिए ही तो है!पीयूष गोयल ने कहा- लेफ्ट और माओवादियों के हाथ आंदोलन की कमानकिसानों के नेतृत्व से निकलकर यह आंदोलन लेफ्ट और माओवादी नेताओं के हाथ में चला गया है। ये वामपंथी नेता अपना अजेंडा चलाना चाहते हैं। ये पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले रहा है। उनकी मंशा नहीं है कि इसका कोई समाधान निकाला जाए। वे चर्चा के बदले बस एक बात पर टिके हैं कि कानून वापस लिए जाएं। वही इन आरोपों पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति आंदोलन में शामिल है तो सरकार उसपर कार्रवाई करे।वामदलों ने हाईजैक किया आंदोलन? जानें क्या बोले किसान नेता
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link