India oi-Pallavi Kumari |
Updated: Sunday, December 13, 2020, 7:59 [IST]
Statue of Mahatma Gandhi defaced by Khalistani in US: अमेरिका में वाशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास के सामने महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा में महात्मा गांधी की मूर्ति को 12 दिसंबर, 2020 को खालिस्तानी द्वारा तोड़ा गया। खालिस्तानियों ने इस घटना को अंजाम किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान दिया। भारत के किसान आंदोलन के समर्थन में अमेरिका में भी कुछ दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने किसी कपड़े से ढ़क दिया है। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए थे। ये पहली बार नहीं है जब किसान आंदोलन के विदेशी प्रदर्शन में खालिस्तान के झंडे लहराए गए हों। इससे पहले भी लंदन में भी भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान में खालिस्तान के झंडे लहराए गए थे। The statue of Mahatma Gandhi at the Mahatma Gandhi Memorial Plaza in front of the Embassy was defaced by Khalistani elements on December 12, 2020: Indian Embassy in Washington DC, US https://t.co/QHGhkV8Agc
— ANI (@ANI) December 12, 2020 यूएस में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दूतावास शांति और न्याय के सार्वभौमिक रूप से सम्मानित आइकन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जो गुंडागर्दी की है, हम उस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। वहीं, वाशिंगटन डीसी में कृषि विरोधी कानूनों के आयोजकों में से एक किसान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई बर्बरता पर कहा है कि इसमें किसान के साथ खड़े प्रदर्शनकारियों का कोई हाथ नहीं है। ये भी पढ़ें- Farmers Protest: कृषि कानून के खिलाफ आज से उग्र होगा किसान आंदोलन, दिल्ली-जयपुर हाईवे करेंगे बंद
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link