Business oi-Bavita Jha |
Updated: Saturday, December 12, 2020, 21:47 [IST]
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi, मोदी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। सरकार ने इस योजना के तहत किसानों के खाते में में सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई जाती है। ये रकम तीन किश्तों में किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। किसानों के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त भेजने की तैयारी कर ली है। इस योजना की पहली किस्ता अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच आती है। किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे 11.37 करोड़ किसानों के खातों में कुछ घंटों में 2000 रुपए की सहायता राशि जमा कर देगी। सरकार इस योजना की सातवीं किस्त कभी भी खाते में डालना शुरू कर सकती है। राज्य सरकारों ने भी इस योजना के Request for Funds Transfe को साइन कर दिया है। राज्य सरकारों ने योजना से जुड़े किसानों की जानकारी की जांच कर उसकी पुष्टि कर दी है, जिसके बाद अब अगला कदम किसानों के खाते में फंड ट्रांसफर करने का है। अगर आप भी इस योजना की रकम के लिए इंतजार कर रहे हैं तो घर बैठे-बैठे चेक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। अगर आपने इस किसान योजना के लिए रजिस्टर्ड किया है, लेकिन आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अपनी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 या हेल्पलाइन नंबर 155261, लैंडलाइन नंबर 011 23381092, 23382401 पर फोन कर सकते हैं। काम की खबर: बदल जाएगा आपका वोटर कार्ड, जानिए डिजिटल Voter ID कार्ड में क्या होगा खास
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link