India oi-Rizwan M |
Published: Sunday, December 13, 2020, 0:52 [IST]
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर शनिवार रात पुलिस पहुंची और तलाशी लेने की बात कही लेकिन कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ना होने की वजह से पुलिस को लौटना पड़ा। अर्जुन सिंह ने बताया है कि पुलिस उनके घर उस मामले का सर्च वारंट लेकर पहुंची, जो मामला अदालत से बंद हो चुका है। मामले में मजिस्ट्रेट को भ्रम में रखकर से वारंट जारी कराया गया। हालांकि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पुलिस टीम के पास नहीं थी। जिसकी वजह से पुलिस अर्जुन सिंह के घर की तलाशी नहीं ले सकी और काफी देर गहमागहमी के बाद लौट गई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह लगातार तृणमूल कांग्रेस पर उनके खिलाफ साजिश का आरोप लगाते रहे हैं। इस मामले को भी उन्होंने टीएमसी सरकार का काम बताया है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले राज्य में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। वहीं हिंसा की वारदातें भी लगातार देखने को मिल रही हैं। खासतौर से भाजपा और टीएमसी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है दोनों ही पार्टियों हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में हुई हिंसा में शनिवार को एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। वहीं कम से कम छह कार्यकर्ता घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। 24 नॉर्थ परगना के हलीशहर में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ता ‘गृह संपर्क अभियान’ के तहत लोगों से मिल रहे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान ये हिंसा की घटना हुई है। ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को देश विरोधी ताकतों ने हाइजैक कर लिया है: निर्मला सीतारमण
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link
I want to express my respect for your kind-heartedness giving support to all
those that have the need for guidance on that field.
Your very own commitment to getting the solution along turned out to be wonderfully helpful and has in every case allowed women like me to get
to their pursuits. The insightful information implies this much
to me and somewhat more to my mates. With thanks; from each one of
us.