दिलजीत ने भी दिया मजेदार जवाब ट्विटर पर कंगना के वार का दिलजीत ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा- उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो लगातार पूछ रहे हैं कि ‘दिलजीत किधर है’। उन्होंने आगे लिखा- सुबह उठा, फिर जिम गया, पूरे दिन बहुत काम किया और अब सोने जा रहा हूं। ये मेरा पूरे दिन का शेड्यूल है। उन्होंने ट्वीट पंजाबी लहजे में किया था जो कुछ ऐसा था- ‘सुबह उठ के जिम लाया, फेर सारा दिन काम कित्ता…अब मैं सोने लगा हूं। लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल।’ दिलजीत का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दिलजीत ने ट्वीट भले ही देर से किया लेकिन उनके फैन्स को उनका ये तरीका काफी पसंद आया। ट्विटर पर ट्रेड हो रहा #Diljit_Kitthe_aa? कंगना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर Diljit Kitthe Aa ट्रेंड कर रहा है। हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि इस समय दिलजीत कहां पर हैं? वे सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रिस्पॉन्ड कर रहे? अब जब दिलजीत ने जवाब दिया है तो उनके ट्वीट पर खूब रिस्पॉस आ रहे हैं। Subha Uth Ke GYM Laya.. Fer Sara Din Kam Kita .. 😎 Hun Mai Saun Lagga Haan..😊 AH Lao Fadh Lao MERA SCHEDULE 😂😂#MeraSchedule #AaJa #Aaja 😂
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 11, 2020 कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कहा था कुछ दिनों पहले कंगना रनौत और दिलजीत के बीच ट्विटर पर लंबी बहस चली थी। इस बीच कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया था। बता दें, दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच विवाद अब काफी बढ़ गया है। दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई है। ये सारा मामला किसान आंदोलन से जुड़ा है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link