हाइलाइट्स:दरभंगा लूटकांड में पुलिस की कार्रवाई पर जेडीयू ने थपथपाई नीतीश कुमार सरकार की पीठइस कार्रवाई से साफ हो गया, बिहार में अपराधी बच नहीं सकते: राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ताजेडीयू नेता ने कहा- आज एक बार फिर विरोधियों को माकूल जवाब मिल गया हैदरभंगा लूटकांड में पुलिस ने वारदात के 4 दिन बाद 7 आरोपियों को किया गिरफ्तारपटनाक्या बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है? लूट को न रोक पाना, अपराधियों का खुलेआम तांडव और गिरफ्तारी को सरकार की सफलता बताना कहां तक जायज है? ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े हुई 10 करोड़ लूट का पुलिस ने चार दिन बाद खुलासा कर दिया। इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर सत्ताधारी जेडीयू ने नीतीश कुमार सरकार की तारीफ की है, साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधा है।दरभंगा मामले में पुलिस की कार्रवाई, जेडीयू ने की नीतीश सरकार की तारीफ जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस कार्रवाई से साफ हो गया कि बिहार में अपराधी बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं। आज तीसरी बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसीलिए बिहार की जनता का भरोसा नीतीश कुमार सरकार पर है क्योंकि कानून व्यवस्था पर कोई सवाल खड़े नहीं हो सकते। आज एक बार फिर विरोधियों को इसका माकूल जवाब मिल गया है।इसे भी पढ़ें:- दरभंगा में करोड़ों की लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपीनीतीश सरकार क्यों थपथपा रही अपनी पीठ?हालांकि, जेडीयू के इस रवैये को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर नीतीश सरकार इस मामले में अपनी पीठ क्यों थपथपा रही है? ये सवाल इसलिए भी उठ रहे क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद से सूबे में कई आपराधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच दरभंगा में 9 दिसंबर को अपराधियों ने एक ज्वैलरी शॉप से 10 करोड़ की लूट को अंजाम दिया। यही नहीं उस समय बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई।सिवान में 10 लाख के लूटकांड की Ground Report: अपराधियों ने दिनदहाड़े कैसे दिया इतनी बड़ी वारदात को अंजामलूट कांड के बाद बीजेपी विधायक ने भी उठाए थे कानून व्यवस्था पर सवाल, तेजस्वी ने भी किया था ट्वीटइतनी बड़ी वारदात के बाद यहां के बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अपराधियों के मन से अब पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर भी सवाल उठाए थे। तेजस्वी यादव ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस लूट को ‘महाजंगलराज का महाडरावना नजारा’ बताया था। अब इस मामले में पुलिस ने चार दिन के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link