Agra oi-Rahul Goyal |
Published: Saturday, December 12, 2020, 14:51 [IST]
आगरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने है, उससे पहले पार्टियां अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गई है। तो वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उत्तरे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्ममंत्री अखिलेश यादव भी जनमत को अपनी तरफ मोड़ने के लिए प्रयासरत है। इसीक्रम में अखिलेश यादव आगरा पहुंचे और यहां मुगल म्यूजियम का दौरा किया। बता दें, बीते सितंबर में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सपा सरकार के समय शुरू किए गए मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शाहूजी महाराज कर दिया था। म्यूजियम का नाम बदलने के तीन महीने बाद अखिलेश यादव ने वहां का दौरा किया। दौरे के साथ ही सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए ऐलान कि, ‘आगरा में सपा के समय शुरू हुआ मुगल म्यूजियम सपा सरकार आने पर राष्ट्रीय एकता एवं ‘बहुधर्मी साझी विरासत’ के नाम से जाना जाएगा। आने वाले समय में सपा इसमें महाराज अग्रसेन, राजमाता जीजाबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज व शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा ससम्मान लगवाएगी। इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ अखिलेश यादव ने मुगल म्यूजियम का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें भी साझा की है। तो वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार आगरा के विकास को लेकर लापरवाही बरत रही है। नये म्यूजियम, आगरा कैफे, आगरा मेट्रो व इनर रिंग रोड, ताजगंज का सौंदर्यीकरण जैसे सपा काल में शुरू हुए काम अधूरे पड़े हैं, इसीलिए आगरा विश्व मंच पर नहीं आ पा रहा है और आगरा में काम, कारोबार, रोज़गार, अर्थव्यवस्था सब ठप्प है।’ ये भी पढ़ें:- अगर ताजमहल का करना चाहते है दीदार तो आगरा आने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link