हाइलाइट्स:एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कांग्रेस नीत यूपीए की असफलता का एक किस्सा जगजाहिर कर दिया हैनवाब मलिक ने कहा, 2014 में पवार जी ने बताया था कि यूपीए के असफल होने का कारण उसके नेता हैंशरद पवार को उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, किया यह खास ट्वीटमुंबईमहाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार (Maharashtra Government Latest News) है। इस सरकार में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना गठबंधन के बड़े सहयोगी दल हैं। इन दलों के बीच खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।एनसीपी के मुखिया शरद पवार का शनिवार (12 दिसंबर) को जन्मदिन है। इस दौरान एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कांग्रेस नीत यूपीए की असफलता का एक चिट्ठा फिर से हवा में लहरा दिया है। नवाब मलिक ने पवार के बयान को दोहराया है। बताया है कि क्यों संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) लोगों से नहीं जुड़ पा रहा है।नवाब मलिक ने दिया यह बयानमहाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘2014 में पवार जी ने बताया था कि यूपीए के असफल होने का कारण उसके नेता हैं, जो अपने मत अंग्रेजी में रखते हैं। अंग्रेजी में मत रखने की वजह से यह बात कुछ लोग ही समझ पाते हैं। हिंदी में कोई बातचीत ही नहीं थी। खैर, अब यह बात पुरानी हो गई है। मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे की अब चर्चा करनी चाहिए।’दिल्ली में 16 दिन से डटे किसान, पवार बोले- किसानों की सहिष्णुता का इम्तिहान न ले मोदी सरकारपीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाईशरद पवार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘शरद पवार जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र का वरदान दें।’
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link