केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को ब्लॉक करने की तैयारी है। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर्स पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों से किसान दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण सीमाओं पर फोर्स तैनात कर रखी है ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशान नहीं हो। केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से फिर बातचीत की पेशकश की है मगर कुछ खास प्रगति नहीं हुई है। दिल्ली और नोएडा के बीच स्थित चिल्ला बॉर्डर पर तो सरकार को ‘सद्बुद्धि’ के लिए किसानों ने यज्ञ भी किया।दिल्ली के कई बॉर्डर्स बंद, डटे हुए हैं किसानदिल्ली पुलिस ने शनिवार को यात्रियों को ट्वीट कर सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश सीमाओं के बंद होने की जानकारी दी। लोगों को लामपुर, सफियाबाद, साबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं से आनेजाने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि मुकरबा और जीटीके रोड से मार्ग बदला गया है अत: लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचना चाहिए। प्रदर्शन के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद से यातायात के लिए चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को बंद किया गया है अत: दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा एवं भोपरा सीमाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। (फोटो: प्रांजल)चिल्ला बॉर्डर पर केंद्र की सद्बुद्धि के लिए पाठचिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए रामायण पाठ शुरू किया है। यहां भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार, टिकरी और धानसा बॉर्डर भी यातायात के लिए बंद हैं हालांकि झाटीकरा सीमा दो पहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए खुली है। हरियाणा की ओर जाने वाले लोगों को झारोडा, दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेड़ा, पालम विमार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से जाने को कहा गया है। (फोटो: रमेश शर्मा)अंबाला से दिल्ली के लिए कूच कर चुके किसान ट्रकों, ट्रैक्टर में भरकर दिल्ली आ रहे हैं किसान आगरा में टोल प्लाजा पर मौजूद है पुलिसआगरा के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स मौजूद है। अभी ट्रैफिक सामान्य है। एएसपी (वेस्ट) ने कहा कि शहर के पांच प्रमुख प्लाजा पर किसानों के पहुंचने की सूचना नहीं है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link