खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (61) और शुभमन गिल (65) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने दिन-रात के दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 264 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। भारत की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हनुमा विहारी 31 और कप्तान अजिंक्या रहाणे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी में 120 और शुभमन गिन ने केवल 78 गेंदों का सामना किया।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 194 रन पर ही बना सकी थी। इसके जवाब में कंगारू टीम भी भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने केवल 108 रन पर ही आउट हो गई। मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने तीन-तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। एक विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया था।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link