हाइलाइट्स:गोयल बोले- माओवादी के हाथों में चला गया है किसान आंदोलन उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयाकृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है, आज किसान कई हाइवे रोकने का प्लान बनाए हैं नई दिल्लीकिसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अब यह आंदोलन ज्यादातर लेफ्टिस्टों और माओवादियों के हाथ में चला गया है। ये वामपंथी दल अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं। गोयल ने किसानों से अपील की है कि वे उनके बहकावे में ना आकर सरकार से बातचीत करें। किसानों के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं और सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।’कुछ थोड़े लोगों के लिए पूरे देश के किसानों का नुकसान नहीं’एनबीटी से खास बातचीत में गोयल ने कहा कि वामपंथी किसानों को भड़का रहे हैं। गोयल ने उस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेगी जिसकी किसान मांग कर रही है। गोयल ने साफ कहा कि इस बिल से देश के सभी किसानों को बेहद फायदा पहुंचने वाला है। कुछ थोड़े से लोगों के लिए पूरे देश के किसानों के फायदे का नुकसान नहीं किया जा सकता। हरियाणा बॉर्डर बना छावनी, दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम के ऐलान पर शाहजहांपुर और बहरोड़ में अलर्टMSP, चर्चा सब कुछ पर सरकार दे रही है आश्वासन किसान बिल के किसी भी मसले पर अगर चर्चा करना चाहते हैं तो सरकार से आकर बातचीत करे। सरकार इसके लिए तैयार है। जहां तक एमएसपी का सवाल है लोकसभा से लेकर सरकार की ओर से किसानों को पूरा आश्वासन दिया गया है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा। यह जारी रहेगा। इस बार 23 फीसदी ज्यादा किसानों का अनाज खरीदा गया। गोयल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि किसान देशहित में इस कानून को समझेंगे। इससे उन्हें तमाम तरह की बंदिशों से आजादी मिलेगी। अगर उनकी फसल के दाम कहीं भी ज्यादा मिल रहे हैं वे वहां जाकर खरीद सकते हैं।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link