Image Source : GETTY
Babar Azam and Virat Kohli
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह धीरे धीरे ‘कप्तान’ से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक ‘नेतृत्वकर्ता’ बनने की ओर बढ़ रहा है। राशिद का मानना है कि अगर बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक कप्तान के तौर पर बरकरार रहना चाहता है तो उन्हें कोहली से सीखना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाया है।
राशिद ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बाबर को महज टीम का कप्तान बनने के बजाय विराट जैसा नेतृत्वकर्ता बनना है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट एक नेतृत्वकर्ता बन गया है और क्रिकेट व खेलों में जब आपको कप्तान बनाया जाता है तो आपको नेतृत्व करने वाला बनना होता है। ’’
यह भी पढ़ें- 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली हैट्रिक को हरभजन सिंह ने बताया जीवन का टर्निंग प्वॉइंट
लतीफ ने कहा, ‘‘और इससे मेरा मतलब है कि आपको मैदान के अंदर और बाहर सम्मान हासिल करने वाला बनना होता है। आपको अपने खिलाड़ियों के लिये खड़ा होना होता है और आपको कड़े फैसले लेने होते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज आप विराट को देखिये, वह पूर्ण नेतृत्वकर्ता है और बतौर बल्लेबाज उसके कद ने भी इसमें उसकी काफी मदद की है। लेकिन आप भारतीय टीम के रवैये में इसे देख सकते हो और उनके चयन में, विराट की हर चीज में राय होती है। ’’
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link