चश्मदीद ने कहा- लोग हवा में दिख रहे थे चश्मदीदों में शामिल 18 साल की सोफिया विकरमैन कहती हैं कि वह प्रदर्शनकारियों के बीच में खड़ी थीं, जब उन्होंने मार्च के आगे के हिस्से से चीखने की आवाजें सुनीं। वह कहती हैं, ‘लोग हवा में दिख रहे थे और बाइक्स उड़ती दिख रही थीं।’ क्रिश्चन रेसेग्यू नामक एक अन्य शख्स, जो सिविल राइट्स लॉयर हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने कई लोगों को घायल अवस्था में देखा। जो प्रदर्शनकारी गाड़ी की चपेट में आए हैं, उनमें कुछ साइकिल पर भी सवार थे। जिन्हें आज के मार्च में ट्रैफिक कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दी गई थी। यहां स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चलता है कि जब गाड़ी ने साइकिल सवार प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारी तो इनमें से कई सड़क पर गिर गए थे। ड्राइवर की मंशा का साफ पता नहीं चल पा रहा पुलिस का कहना है कि घायल लोगों का पास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उससे पूछताछ की जा रही है लेकिन उसकी मंशा का साफ पता नहीं चल पा रहा है और इस बात का भी नहीं पता है कि उसपर आरोप लगेंगे या नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में ऐसा दावा किया गया है कि कार चलाने वाली ड्राइवर महिला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरजेंसी मेडिकल सर्विस में दखल देने को लेकर एक प्रदर्शनकारी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि ये भी साफ नहीं है कि प्रदर्शनकारियों पर भी अपराध का मामला दर्ज होगा या नहीं। लोग क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन? ये सभी प्रदर्शनकारी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन बंदियों के समर्थन में मार्च निकाल रहे थे। कई हिरासत में लिए गए लोगों को न्यूजर्सी की जेल में बंद किया जा गया है और यह करीब एक महीने से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिसकी वजह से न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं जिस महिला ड्राइवर ने प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चढ़ाई है, उसने लोगों को वहां से हटने के लिए भी नहीं कहा था। इससे पहले जून महीने में ब्रुकलिन में एक गाड़ी प्रदर्शनकारियों पर चढ़ गई थी। सितंबर में टाइम्स स्कवायर में भी ऐसा ही कुछ देखा गया था।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link