Allahabad oi-Vinay Saxena |
Published: Friday, December 11, 2020, 14:02 [IST]
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार की रात जेल से छूटकर आए कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। बाइक सवार बदमाशों ने सामने से मारी गोली जानकारी के मुताबिक, शिवकुटी के तेलियरगंज जोंधवल मोहल्ले में रहने वाले प्रेमनाथ जायसवाल फुटपाथ पर खिलौना और गिफ्ट आइटम की दुकान लगाते हैं। उनके छोटे बेटे नीरज की आजाद मार्केट में रेडीमेंड गारमेंट की दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद करने के बाद नीरज अपने बड़े भाई धीरज के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बाइक नीरज चला रहे थे और धीरज पीछे बैठे थे। इसी दौरान घर से फोन आ गया तो नीरज बात करते हुए बाइक चला रहे थे। तभी सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोली पेट और एक गोली सीने में लगते ही नीरज बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुन राहगीर मदद को दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा- जल्द होगा हत्याकांड का पर्दाफाश मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी कपड़ा कारोबारी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एडीजी,आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुुंच गई। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि वसीम की हत्या के मामले में नीरज आरोपित था। कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था।जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। महराजगंज: 6 साल के मासूम का घर के बाहर से अपहरण, लेटर फेंककर मांगी 50 लाख की फिरौती
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link