Bhopal oi-Vishwanath Saini |
Updated: Friday, December 11, 2020, 15:32 [IST]
भोपाल। पश्चिम बंगाल में बीते दिन डायमंड हार्बर जाते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद से सीएम ममता बेनर्जी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। हमले के लिए बीजेपी ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था तो वहीं टीएमसी ने इस हमले को ‘प्रायोजित’ बताया था। इस बीच मध्य प्रदेश भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा नेताओं के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुआ हमला शर्मनाक है। Amitabh Bachchan की Mother-In-Law से मिले Shivraj के मंत्री, जानिए क्या है रणनीति | वनइंडिया हिंदी मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी हमें बाहरी लोगों के रूप में देखती है, लेकिन उनके लिए पाकिस्तान व बांग्लादेश से घुसपैठ करके आए लोग अपने हैं। हमें पश्चिम बंगाल में एक होटल भी नहीं मिल रहा था क्योंकि वे पुलिस के निरीक्षण से डरते थे। बता दें कि गुरुवार को जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस दौरान जेपी नड्डा की गाड़ी बुलेटप्रूफ थी तो उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जबकि कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया था। जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का ये दौरा पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में था। नड्डा के काफिले पर हमले के बाद दिलीप घोष ने ममता सरकार को दी बदले की धमकी, बोले- सूद समेत लौटाएंगे
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link