Alwar oi-Vishwanath Saini |
Updated: Wednesday, April 7, 2021, 22:18 [IST]
अलवर। सलाखों के पीछे बीते ढाई माह से बेकरार जिया को अब सुकून मिला है। जल्द ही जिया जेल से बाहर होगी। राजस्थान-हरियाणा में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया की जमानत याचिका राजस्थान हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली जिया पर अलवर जिले की बहरोड़ जेल से फरार हुए गैंगस्टर पपला गुर्जर को शरण देने का आरोप है। खुद बिजनेसमैन बताता था पपला उसके वकीलों अंकित गर्ग और महेश गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत भी इसी आधार पर मिली है कि कोई अनजाने में किसी के साथ रहने लगे तो वह अपराधी कैसे हो सकती है? उसे इसका पता नहीं था कि पपला एक फरार गैंगस्टर है। उसने खुद को बिजनेसमैन बताया था। Alwar : आनंदपाल जितना खतरनाक है गैंगस्टर पपला गुर्जर, FB पर भी फैला रखी है दहशत, VIDEO 13 दिसम्बर को हुई जिया पपला की मुलाकात वकील के मुताबिक वह कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी। पपला गुर्जर भी उसी जिम में जाने लगा था। 13 दिसंबर को दोनों की मुलाकात हुई थी। यहीं दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। पपला ने बताया था कि वह राजस्थान की रॉयल फैमिली से है। यहां बिजनेस के सिलसिले में आया था। मकान मालिक को दी गलत जानकारी अभी लॉकडाउन की वजह से वह यहां रुका हुआ है। जबकि, मकान मालिक को भी उसने अपने बारे में गलत जानकारी दी थी। इसी दौरान पपला के बताए अनुसार जिया उसके प्रेम जाल में फंसती चली गई। इसके अलावा उसकी कोई भूमिका नहीं है। उदल सिंह के नाम से बनवाया आधार कार्ड एडवोकेट गर्ग के मुतातिक गैंगस्टर पपला गुर्जन ने जिया को खुद का नाम मानसिंह बताया था। जबकि उसने भरतपुर के किसी उदल सिंह के नाम से आधार कार्ड बनवा रखा था। मानसिंह नाम बताए जाने पर पपला ने उन्हें बताया था कि घर में उसे प्यार से मानसिंह बुलाया जाता है। पपला गुर्जर की जीवनी, जानिए कैसे बना गैंगस्टर? बता दें कि पपला गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। यह शक्ति गुर्जर को अपना गुरु मानता था। शक्ति की हत्या होने के बाद बदला लेने के लिए पपला ने भी अपराध की दुनिया में कदम रखा और वारदात दर वारदात को अंजाम देता गया। पेशी पर ले जाते हुआ था फरार पुलिस की पकड़ में आया तो साल 2017 में पेशी पर ले जाते समय सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करके फरार हो गया था। फिर पकड़ा गया तो 5 सितम्बर 2019 की रात को अलवर जिले के बहरोड़ थाने में एके 47 से फायर करके फरार हो गया था। जिया के साथ पकड़े जाने के बाद से पपला गुर्जर अजमेर जेल में बंद है। पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया उद सहर की जीवनी गैंगस्टर पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया का पूरा नाम जिया उद सहर है। जिया तलाकशुदा है। कोल्हापुर में जिम का संचालन करती है। जिया की खूबसूरती पर ही पपला गुर्जर फिदा हो गया था। पपला गुर्जर कोल्हापुर में जिया के साथ ही रहता था। 28 जनवरी को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। तब से जिया अलवर जेल में बंद थी। राजस्थान: अलवर में राकेश टिकैत की कार पर हमला, गाड़ी का शीशा टूटा राजस्थान : गैंगस्टर पपला गुर्जर गर्लफ्रेंड जिया से करना चाहता है लव मैरिज, जेल में प्रस्ताव लेकर पहुंचे वकील ALWAR : पुलिस थाने में 54 साल के SI ने 26 साल की युवती से किया रेप, SHO भी सस्पेंड, DSP को हटाया अलवर: किसी और की दुल्हन बनने से 7 दिन पहले प्रेमी के साथ दी जान, इस हाल में मिले दोनों के शव प्रोजेक्ट नमन : राजस्थान में शहीदों के परिवारों को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट दे रही यह कंपनी Indian Army Recruitment: सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, जल्द करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अलवर : पेयजल के लिए महिलाएं बन गईं ‘ वीरू’, बोलीं-प्यासे मरने से अच्छा तो टंकी से कूदकर मर जाएं गैलेंट्री अवार्ड लेते हुए शहीद हेमराज जाट की मां आर्मी अफसरों से बोलीं-‘दूसरे बेटे बंशी को भी बना दो फौजी’ राजस्थान पुलिस के काफिले में घुस गई 6 संदिग्ध गाड़ियां और फिर से भाग जाता पपला गुर्जर ICU वार्ड कोविड मुक्त घोषित हुआ तो ‘ओ साकी साकी’ गाने पर जमकर नाचे नर्सिंगकर्मी, देखें वायरल वीडियो 17 माह की फरारी में गैंगस्टर पपला गुर्जर को 2 बार हुआ प्यार, बेवफाई के शक में जिया ने यूं मचाया था बवाल Alwar : जब पपला गुर्जर और जिया गले मिलकर फूट-फूटकर रोए, गैंगस्टर बोला-‘इसका कोई कसूर नहीं’
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link