Image Source : INSTAGRAM/MALAYALAMSAMAYAM
सर्दियों में होंठों को रखना मुलायम और खूबसूरत तो लगाएं होममेड लिप स्क्रब, झट से ऐसे बनाएं
सर्दियों के मौसम में ल्रिन लंबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सर्द हवाओं के कारण हमारी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसके साथ ही होंठों पर भी बुरा असर पड़ता है। ठंड के मौसम में होंठ बेजान होने के साथ फट जाते है। ऐसे में उन्होंने मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के जतन करते है।
अगर आप भी सर्दियों में फटे होंठों से परेशान हैं तो घर पर इस लिप स्क्रब को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको इंस्टेंट फायदा नजर आ जाएगा।
चेहरे के अनचाहे तिलों को गायब करने के कारगर टिप्स, चंद दिनों में दिखेगा असर
लिप स्क्रब के लिए सामग्री
1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर
1 बड़ा चम्मच शिया बटर
1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
डेढ़ बड़े चम्मच मोम
5-6 बूंद विटामिन ई ऑयल
7-8 बूंद लैवेंडर ऑयल
चेहरे पर इस तरह लगाएं दालचीनी और शहद, पिंपल से छुटकारा पाने के साथ पाएं ग्लोइंग स्किन
ऐसे करें तैयार
सबसे पहले मोम पिघलाएंगे। इसके लिए एक बाउल में मोम रखकर ओवन में रखकर पिघला लें। इसके बाद इसमें शिया डाले और इसे पिघलने तक हिलाएं। अब इसमें नारियल ऑयल डाले और इसे अच्छी तरह से पिघला दें। इसके बाद इसे ओवन से निकालकर विटामिन ई, लैवेंडर ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए और थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो चीनी डालें और हिलाएं। अब इस मिश्रण को एक साफ कंटेनर में डाल दें। एक बार पूरी तरह से जम जाने के बाद इस मिश्रण का उपयोग किया जा सकता है।
इन आसान तरीकों से सर्दियों में पाएं डैंड्रफ और झड़ते बालों से छुटकारा
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link