हाइलाइट्स:पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा हैगुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई, इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चलीसीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा, उनके पास कोई और काम नहींकोलकाता पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहा राजनीतिक युद्ध दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई। इसके बाद दोनों ओर से जुबानी जंग भी खूब चली। सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा, उनके पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को भी पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। ममता ने कहा, ‘उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।’ ममता का दावा- रैलियों में एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं BJP कार्यकर्ता’खुद को थप्पड़ मारकर हमपर आरोप’डायमंड हार्बर इलाके में हुई इस घटना पर ममता ने उंगली उठाते हुए कहा, ‘आपके साथ सुरक्षाकर्मी हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? हमले की योजना बनाई गई होगी, मैंने पुलिस से जांच करने के लिए कहा है। लेकिन मैं हर समय झूठ बर्दाश्त नहीं करूंगी। वे (भाजपा कार्यकर्ता) हर दिन हथियारों के साथ (रैलियों के लिए) आते हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं और इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रहे हैं। जरा स्थिति के बारे में सोचिए। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के साथ घूम रहे हैं…तो फिर आप इतने भयभीत क्यों हो।’ नड्डा का पलटवार- ये बंगाली संस्कृति नहीं ममता की बातें सुनकर नड्डा ने कहा, ‘उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है…ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।’ West Bengal Politics: ‘चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा’, देखिए ममता की बदजुबानी, बीजेपी का पलटवार
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link