India oi-Shilpa Thakur |
Updated: Friday, December 11, 2020, 12:55 [IST]
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हो गया था। इसके लिए भाजपा सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहरा रही है। गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले में डाजीपी और कानून एवं व्यवस्था मुख्य सचिव को तलब किया है। साथ ही मंत्रालय को राज्यपाल से भी राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट मिली है। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। उन्होंने कहा है, ‘मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना होगा। वह अपने रास्ते से हट नहीं सकतीं। लंबे समय से ही राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। जो भी घटनाएं कल हुई हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वह हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर धब्बा हैं। मैंने केंद्र सरकार को बेहद परेशान करने वाले घटनाक्रमों को लेकर एक रिपोर्ट भेजी है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए अच्छी नहीं है।’ इससे पहले अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘अराजकता वाली भयावह रिपोर्टों से चिंतित हूं। भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला हुआ और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने इसका समर्थन किया… मुझे आपपर (ममता बनर्जी) शर्म आ रही है क्योंकि ये आपकी ही चूक और कमिशन के कारण हुआ है।’ आपको बता दें गुरुवार को जब जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय का काफिला जा रहा था, तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने इनकी गाड़ियां रोकने की कोशिश की और बाद में उनपर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा टूट गया और उनके हाथ में छोटी सी चोट भी लग गई। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। जेपी नड्डा के काफिले पर हमला: गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के DGP और मुख्य सचिव को किया तलब- सूत्र
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link