मुंबई: एक ऑटो ड्राइवर की हत्या के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी स्नेहल पुलिस में ही सिपाही के तौर पर कार्यरत है. इस सिलसिले में पुलिस ने उसके कथित साथी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पति की हत्या के पीछे पत्नी के अवैध संबंध थे. पति लगातार इस पर आपत्ति जता रहा था.पुलिस का कहना है आरोपी पत्नी को उसके अन्य पुलिसकर्मी साथी के साथ निजी पलों में ऑटोचालक ने देख लिया था. इसके बाद से दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. फिर उन्होंने पति से छुटकारा पाने का प्लान ही बना दिया. इस मामले में पुलिस ने अब तक करीब पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी अभी पालगढ़ जिले में पोस्टेड है. बताया जा रहा है हत्या के लिए पत्नी ने ढाई लाख की सुपारी भी दी थी. घटना को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार तीन कांट्रैक्ट किलर्स ने उसी खास ऑटो ड्राइवर को कहीं चलने के लिए हायर किया.इसके बाद उसे सूनसान इलाके में ले जाया गया. जहां चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को ऑटो की पिछली सीट पर रखा गया और फिर ऑटो को पलट दिया गया. ताकि, जांच को गुमराह किया जा सके. लेकिन, शातिर अपराधियों तक भी पुलिस पहुंच गई. आखिर में मृतक की पत्नी की साजिश का भी खुलासा हो ही गया.पुलिस अधिकारी भी इस खुलासे के बाद सन्न थे क्योंकि शुरूआत में किसी का शक पत्नी की ओर नहीं गया. वह पूरे मामले की मास्टर माइंड थी. अब पुलिस अन्य आरोपियों के साथ उससे भी पूछताछ कर रही है.यह भी पढ़ें: शारिरिक संबंध नहीं बनाए तो कर दी मालिक के पत्नी की हत्या, युवक गिरफ्तारदिन में करते थे फूड डिलिवरी और रात को चोरी, नोएडा पुलिस ने दो को पकड़ा
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link