India oi-Kapil Tiwari |
Updated: Monday, December 7, 2020, 14:51 [IST]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी टीएमसी अभी से तैयारियों में लग गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को वेस्ट मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंची। यहां ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो कृषि कानून को वापस लिया जाए और नहीं तो आप अपनी कुर्सी छोड़ दीजिए। आपको बता दें किसानों के ‘भारत बंद’ का समर्थन करने वाली विपक्षी पार्टियों में टीएमसी भी शामिल है। PM केयर फंड की जानकारी छिपाने वाले हिसाब मांग रहे हैं- ममता ममता बनर्जी की मिदनापुर में इस मेगा रैली में करीब 2 लाख लोगों के आने की बात कही जा रही है। इस मेगा मंच से ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि हम कितना भी काम कर लें, तब तक उसका कोई फायदा नहीं, जब तक हमारी पॉलिसी खराब हों। ममता ने कहा कि उनके लिए राफेल घोटाला या फिर पीएम केयर फंड की जानकारी नहीं देना बुरा नहीं था, लेकिन वो लोग अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान का हिसाब मांग रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के आगे पश्चिम बंगाल कभी सिर नहीं झुकाएगा। West Bengal will never bow its head to the people who murdered Mahatma Gandhi: West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee, at a rally in Pashchim Midnapore https://t.co/ePtz0jL620
— ANI (@ANI) December 7, 2020
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link