डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है। हालांकि, दुनिया में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। लेकिन हालिया आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने एक बार फिर से अपना खौफ दिखाना शुरू कर दिया है। कई देशों में इससे महामारी से संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं इससे होने वाली मृत्युदर में भी प्रतिदिन का ग्राफ बढ़ा है।लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के चलते यह आंकड़ा 11.3 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं दुनिया में अब तक 25.1 लाख से अधिक लोग अपनी जान इस वायरस के चलते गंवा चुके हैं। देश में फिर बढ़ने लगे कोविड- 19 के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 16 हजार 488 मामलेजॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान दुनियाभर में अब तक 11 करोड़ 33 लाख 89 हजार 166 लोग कोविड 19 से ग्रसित हैं। वहीं 25 लाख 17 हजार 062 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।बात करें सर्वाधिक प्रभावित देश की तो कोरोनावायरस से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। सीएसएसई के अनुसार, यहां कुल 2 करोड़ 84 लाख 86 हजार 118 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मौतों की संख्या 5 लाख 10 हजार 458 के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर अभी भी भारत देश का नाम है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 के पार जा पहुंची है। वहीं 1 लाख 56 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है।एसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश:देश का नाम कुल संक्रमितों का आंकड़ाब्राजील10,455,630रूस4,175,757ब्रिटेन4,175,315फ्रांस3,746,707स्पेन3,188,553इटली2,888,923तुर्की2,683,971जर्मनी2,436,506कोलंबिया2,244,792अर्जेटीना2,098,728मेक्सिको2,076,882पोलैंड1,684,788ईरान1,615,184दक्षिण अफ्रीका1,510,778यूक्रेन1,381,273इंडोनेशिया1,322,866पेरू1,308,722चेक रिपब्लिक1,212,780नीदरलैंड्स1,093,899कोविड मौतों के मामले में वर्तमान में 20,000 से अधिक मृत्यु वाले देश:देश का नामकुल मौतों का आंकड़ाब्राजील252,835 मेक्सिको184,474भारत156,825ब्रिटेन122,648इटली97,227फ्रांस85,738रूस83,481जर्मनी69,939स्पेन69,142ईरान59,899कोलंबिया59,518अर्जेंटीना51,887दक्षिण अफ्रीका49,784पेरू45,903पोलैंड43,353इंडोनेशिया35,786तुर्की28,432यूक्रेन27,146बेल्जियम22,034कनाडा21,915
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link