वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना संक्रमित बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के सिलसिले में एक्टर अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू कपूर चंडीगढ़ पहुंचे थे। बहरहाल, फिल्म के कुछ सितारे मुंबई वापस आ चुके हैं और वरुण धवन और नीतू कपूर आइसोलेशन में हैं। फिल्म की स्टार कास्ट के कोरोना संक्रमित होने की वजह से ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग को रोक दिया गया है, फिल्म के बाकि सितारे भी मुंबई लौट चुके हैं। इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट आई हैं कि एक्टर मनीष पॉल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनकी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। Coronavirus: Varun Dhawan, Neetu Kapoor हुए Corona Positive, रोकी गई Shooting । वनइंडिया हिंदी वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान अपने दोस्तों के साथ बातचीत की एक तस्वीर के साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, तो जब मैं कोरोना वायरस महामारी के बीच काम पर लौटा तो मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। वहीं, राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में वरुण धवन की सह-कलाकार और अभिनेत्री नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर द्वारा इंतजाम किए गए एयर एंबुलेंस से मुंबई लौट आईं है। वरुण धवन बोले- हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत इस बीच वरुण धवन ने बताया कि शूटिंग के दौरान सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया गया था, उन्होंने अपने फैंस से महामारी काल में अतरिक्त सावधान रहने का आग्रह किया है। 33 वर्षीय अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, ‘प्रोडक्शन द्वारा सभी सावधानी बरती गई लेकिन अभी भी जीवन में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासतौर पर COVID-19 संकट में। इसलिए कृपया अतिरिक्त सावधानी बरतें। मेरा मानना है कि मैं और अधिक सावधानी रख सकता था।’ वरुण धवन ने आगे लिखा, ‘मुझे ढेर सारे मैसेज मिल रहे हैं जिससे इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए मेरी ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।’ मुंबई वापस लौटीं नीतू कपूर वहीं, एक्ट्रेस नीतू कपूर के परिवार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि 62 वर्षीय अभिनेत्री अब मुंबई लौट आईं है। उनके बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर ने नीतू कपूर के एयर एंबुलेंस का इंतजाम कराया था। परिवार ने बताया कि नीतू कपूर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह चंडीगढ़ में अकेली थीं फिलहाल उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि फिल्म निर्देशक राज मेहता के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें हैं, एक्टर वरुण धवन और राज मेहता ने चंडीगढ़ में ही रुक कर आइसोलेट होने का फैसला किया है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link