India oi-Rahul Kumar |
Published: Tuesday, February 23, 2021, 18:07 [IST]
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट 24 फरवरी को पेश करेगी। इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। गहलोत सरकार इस बजट में आर्थिक मैनेजमेंट के साथ कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं। खासकर किसान, युवा और महिलाओं के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। गहलोत सरकार की ओर से इस बार पहला पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल सुबह 11 बजे विधानसभा में मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। बजट पढ़ने के लिए विधायकों को टैब दिए जाएंगे। वहीं आज वित्त विभाग की ओर से बजट की कॉपी औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दी गई। राजस्थान सरकार किसानों के लिए आगामी बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। इसमें किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए कृषि कनेक्शन, दिन में बिजली के लिए नए फीडर, नहरी क्षेत्रों में सुधार, कृषि कर्ज की उपलब्धता, सब्सिडी, किसानों को पशुधन खरीद के लिए सहयोग समेत कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। बजट में शिक्षा, स्वास्थय, पंचायती राज, ऊर्जा, कर और सचिवालय सेवा सहित निगमों और नगरीय निकायों में मानवश्रम की कमी को दूर करने के नए प्रस्तावा पास हो सकते हैं। कोरोना काल के चलते अब मेडिकल सेक्टर पर ज्यादा जोर रहेगा। इसके अलावा बेरोजगारों को सौगात देने के लिए सरकार इस बजट में नौकरियों की घोषणा कर सकती है। तीसरे कार्यकाल के तीसरे बजट में भी शिक्षा के क्षेत्र में बम्पर घोषणाओं की उम्मीद है। महिला सशक्तिकरण के लिहाज से राजस्थान बजट में कई अहम प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं। जिनमें महिला उद्यमी को रीको से जमीन आवंटन में प्रमुखता, स्टार्टअप्स के लिए लोन, आईटी इनोवेशन में सहयोग, मनरेगा और आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं के लिए मानदेय से जुड़ी घोषणाएं शामिल हैं। उधर चीनी पर एंट्री टैक्स में एमनेस्टी स्कीम लाने की मांग की जा रही है। वहीं उद्योग जगत स्टांप ड्यूटी में राहत की मांग भी कर रहा है। ‘आतंकवाद के अपराधी और पीड़ितों को बराबर नहीं हो सकते’, मानवाधिकार परिषद के सत्र में एस जयशंकर
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link