बजट में किसानों के लिए क्या-क्या है ? वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। किसानों को रियायती दरों पर फसली ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए अनुदान हेतु 400 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित है। योगी सरकार के बजट में युवाओं को क्या मिला ? उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है, अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है। अब कई अन्य जनपदों में भी ऐसे ही सेंटर्स बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पात्र छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत निर्धन छात्रों को गुरुकुल पद्धत्ति के अनुरूप निःशुल्क छात्रावास व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु कॉर्पस फंड में 5 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था प्रस्तावित। महिलाओं का भी रखा गया खास ध्यान योगी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। अगले साल चुनाव होने हैं, इसलिए महिला मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है। योगी सरकार ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सक्षण सुपोषण योजना शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसके लिए योगी सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है। महिला सामर्थ्य योजना नाम से दूसरा प्लान योगी सरकार ने शुरू किया है, जिसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए दिए हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति चला रही है, जिसके तहत उनको आत्मसुरक्षा और आत्मनिर्भरता दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है। महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रुपए बजट में योगी सरकार ने महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रुपए दिए हैं। बजट में ऐसी कई घोषणाएं की गई हैं जिनका फायदा महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा। महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना कर मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव के अलावा प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए टैबलेट देने की घोषणा की गई है। रोजगार के लिए जनपदों में काउंसलिंग सेंटर बनाने की बात बजट में है। सामर्थ्य योजना के तहत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो किसी काम में ट्रेंड हो सकें और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़े। अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट का भी रखा गया ध्यान बजट में किसानों, महिलाओं और नौजवानों के साथ अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट जैसे पौराणिक स्थलों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि मंदिर और अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 300 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था की गई है। साथ ही अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। चित्रकूट में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा विन्ध्याचल एवं नैमिषारण्य में स्थल विकास को 30 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में कोविड-19 की रोकथाम हेतु टीकाकरण योजना के लिए 50 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की है। बता दें, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण की शुरुआत ही कोरोना काल में सरकार के सामने आई चुनौतियों से की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार ने बेहतर काम किया है। योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के टीकाकरण के साथ ही देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसने यह आंकड़ा पार किया। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बजट है: सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021-22 के लिए बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह बजट नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बजट है, जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को निहित किया गया है। यह विकासोन्मुख और लोक कल्याणकारी बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर गांव को सड़क, हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने वाला है। इससे प्रदेश के सभी वर्गों का उत्थान होगा। यह बजट प्रदेश के विकास की संभावनाओं को नई उड़ान देने वाला है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link