‘नोरा की मानसिक हालत ठीक नहीं’ ऐसा कहा जा रहा है कि नोरा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसकी उम्र 23 साल है और वह हैदराबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं, फिलहाल पुलिस और सलमा आगा की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। मनजर शाह एक बिजनेसमैन हैं मालूम हो कि पाकिस्तानी अभिनेत्री सलमा आगा और उनके तीसरे पति मनजर शाह की बेटी हैं जारा खान, जो कि इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री मारने की कोशिश कर रही हैं। मनजर शाह एक बिजनेसमैन हैं, जो कि दुबई में रहते हैं। जुगल किशोर और अनवरी बेगम की नातिन हैं सलमा बता दें कि सलमा आगा ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त एक्टर स्वर्गीय जुगल किशोर मेहरा और अनवरी बेगम की नातिन हैं और उनकी मां नसरीन आगा भी एक अभिनेत्री थी। यह पढ़ें: कमाई से ज्यादा टैक्स भरती हैं बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत, 1 फिल्म का करती हैं इतना चार्ज, बहन रंगोली ने कही थी ये बात फिल्म ‘निकाह’ से बॉलीवुड में रखा था कदम गौरतलब है कि सलमा आगा ने बी आर चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘निकाह’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसी फिल्म के गीत ‘दिल के अरमा आंसुओं में बह गए’ के लिए उन्हें 1982 में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। सलमा आगा का कपूर खानदान से भी करीबी रिश्ता है। दरअसल सलमा आगा के नाना एक्टर राजकपूर के सगे मामा थे इसलिए सलमा आगा कपूर खानदान के काफी क्लोज कहीं जाती हैं। सलमा आगा ने तीन शादियां की है… सलमा आगा (Salma Aga) ने तीन शादियां की है। उन्होंने पहली शादी 1980 में जावेद शेख से की लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया था, इसके बाद उन्होंने 1989 में रहमत खान शादी की। यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका, हालांकि इस शादी से उनको दो बच्चे एक बेटा और बेटी है। बेटी साशा को लोग फिल्म ‘औरंगजेब’ में देख चुके हैं। इसके बाद सलमा ने तीसरी शादी दुबई के बिजनेसैम मनजर शाह से की, जिनसे उन्हें एक बेटी जारा है। ‘गहरा राज’ के बाद बॉलीवुड को किया Bye-Bye फिल्म ‘निकाह’ से रातों-रात स्टार बनी सलमा आगा को दोबारा ऐसी सफलता हासिल नहीं हुई, हालांकि उन्होंने बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों संग काम किया था। सलमा आगा आखिरी बार साल 1996 में आई फिल्म ‘गहरा राज’ में नजर आई थीं इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link