India oi-Pallavi Kumari |
Updated: Monday, December 7, 2020, 10:25 [IST]
रायपुर: Bhupesh Baghel On Ram temple: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रविवार (06 दिसंबर) को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए चंदे का हिसाब देना चाहिए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस की राज्य सरकार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये दान करने चाहिए। इसी बारे में जब सीएम भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने राम मंदिर के चंदे का हिसाब मांगा। सीएम भूपेश बघेल ने राम मंदिर के चंदे पर उठाए सवाल सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ” उन्हें (भाजपा) सबसे पहले उस पैसे का हिसाब देना चाहिए जो उन्होंने पहले राम मंदिर के ‘शिला पूजन’ (शिलान्यास समारोह) करने के बाद (चंदे के) के तौर पर इकट्ठा किया था।” छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 1992 में भाजपा ने शिला पूजन किया था और करोड़ों में धन इकट्ठा किया था। तो हम ये जानना चाहते हैं कि उस धन का उपयोग कैसे किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए कितने पैसे और ईंटें एकत्रित की गईं? इसके खातों का खुलासा किया जाना चाहिए। बीजेपी ने किया पलटवार सीएम भूपेश बघेल के चंदे के हिसाब वाले टिप्पणी पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ”उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) कोई हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में किसी भी तरह का योगदान नहीं किया है। उन्हे इसका कोई हक नहीं है।” भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के पास अयोध्या में मंदिर निर्माण की दिशा में किए गए दान के सभी रिकॉर्ड हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को अपने इतिहास पर गौर करना चाहिए और विभिन्न माध्यमों से जुटाई गई धनराशि को सार्वजनिक करना चाहिए … छत्तीसगढ़ के लोग पीड़ित हैं … इस सरकार ने पिछले दो वर्षों में एक भी काम नहीं किया है और वे हैं उनकी उपलब्धि के बारे में लगातार शेखी बघारते हैं। ये भी पढ़ें-क्या मध्य प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर मिलेगी UP से भी कठोर सजा? इन प्रावधानों पर हो रहा विचार
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link