तापमान में कमी आएगी और सर्दी बढ़ेगी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बर्फबारी और दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश की आशंका व्यक्त की है। आईएमडी (IMD) के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कई हिस्सों में बर्फबारी की आशंका है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में कमी आएगी और सर्दी बढ़ेगी। हमीरपुर और मंडी में भी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार पालमपुर, सोलान, नाहान, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भी बारिश होने का अनुमान है। भारी बर्फबारी के चलते शिमला और मनाली के कई इलाकों में बिजली भी बाधित हो सकती है, इस बार कोरोना महामारी की वजह से पयर्टकों का आना-जाना यहां नहीं हो पा रहा है, नहीं तो हर साल यहां पर बर्फबारी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर सर्दी पड़ रही है तो वहीं कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं स्नोफॉल उत्तरखंड में भी जारी है, जिसके कारण कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है और ठंडी हवाएं चल रही हैं और लोगों को गलन का एहसास हो रहा है। भीषण बारिश की आशंका तो वहीं स्काईमेट ने कहा है कि आज अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की आशंका है तो वहीं दिल्ली में मौसम काफी ठंडा रहेगा। गलन बढ़ेगी और छाएगा कोहरा शीतलहर और कोहरा छाया रहेगा और भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है ,जिससे गलन बढ़ेगी और लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। स्काईमेट ने कहा कि आने वाले दिनों में अब पारा काफी तेजी से गिरने वाला है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link