दो बाघों की दहाड़ से गूंजा जंगल बाघ की एक दहाड़ से पूरा जंगल गूंज उठता है, जरा सोचिए जब दो बाघ किसी इलाके की दावेदारी के लिए लड़ रहे हों तो उस समय जंगल की स्थिति कैसी होगी। अपने इलाके की रक्षा के लिए बाघों के बीच लड़ाई किसी की मौत के बाद भी खत्म हो सकती है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही दो बाघों की खतरनाक लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स के भी होश फाख्ता हो गए। 12 सेकंड का वीडियो देख यूजर्स हैरान वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व का है जहां पहुंचे कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में दो बाघों की खूंखार लड़ाई को कैद किया। 12 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ एक-दूसरे को पटकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों बाघों की दहाड़ सुनकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस जानवर की लड़ाई कितनी घातक होती है। वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर यूजर @WildLense_India ने पोस्ट किया है। ‘कुछ झगड़े घातक और जानलेवा होते हैं’ वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ झगड़े घातक और जानलेवा होते हैं। बाघों की होने वाली मौत का एक कारण इलाके के लिए उनके बीच होने वाली लड़ाई भी है। वीडियो देखने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करे।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हट्टे-कट्टे बाघ एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। बाघ अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच वह दोनों कई बार जोर से दहाड़ते भी है। उनकी दहाड़ सुनकर बहुत से लोगों की हालत पतली हो सकती है। आपने नहीं देखी होगी दो बाघों की ऐसी लड़ाई हाल ही में IFS अधिकारी सुधा रमन ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी आपने बाघों की लड़ाई देखी है। ये किसी कुश्ती से कम नहीं है। इस लड़ाई में जो जितेगा इलाका उसका होगा। इसके साथ ही बाघिन भी उसी के साथ रहेगी। वहीं जो हारेगा उसको इलाका छोड़कर जाना पड़ेगा, साथ ही नए घर की तलाश भी करनी पड़ेगी। IFS ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो काफी वायरल हो रहा है।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link