Image Source : AP
Uttar Pradesh Lucknow corona cases death toll latest update news
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 24 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7924 हो गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,950 संक्रमण के नए मामले और रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए 1,993 नए मामले दर्ज़ किए गए। कुल एक्टिव केस 22,160 हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 94.58 हो गया है। अब तक 7,924 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 22160 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दिसंबर महीने में पॉजिटिविटी रेट 1.2 प्रतिशत चल रहा है। कल 1,79,972 सैंप्लस का टेस्ट किया गया। अब तक कुल 2,03,08,636 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि दिसम्बर में संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है। शनिवार को राज्य में 179972 नमूने जांचे गये। राज्य में अब तक दो करोड़ तीन लाख आठ हजार 636 नमूने जांचे जा चुके हैं।
‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप्लीकेशन करेगा आपकी मदद
यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दो नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं-पहला 2 करोड़ टेस्ट पूरे करने का और दूसरा यूपी पहला ऐसा प्रदेश बन गया है जिसने 24 करोड़ लोगों की जनसंख्या में से लगभग 14 करोड़ लोगों से उनके घर जाकर हाल चाल पूछा है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड केन्द्र’ नामक एक ऐप्लीकेशन शुरू किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और इसकी मदद से नि:शुल्क कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐप में किसी शहर या मोहल्ले का नाम लिखने से पांच किलोमीटर के दायरे में नि:शुल्क जांच करने वाले केन्द्रों का नाम आ जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसे केन्द्रों की सूची देखी जा सकती है।
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link