Lucknow oi-Vinay Saxena |
Published: Sunday, December 6, 2020, 17:33 [IST]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के बनने के ऐलान के बॉलिवुड की कई हस्तियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं। रविवार को मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत की। जानकारी के मुताबिक, प्रकाश झा ने ‘फिल्म सिटी’ को लेकर सीएम योगी से चर्चा की है। प्रकाश झा ने कहा, ‘यहां फिल्म सिटी का निर्माणबहुत उत्साहजनक है। हम इसका समर्थन करेंगे। मुझे यहां बहुत सारे अवसर दिखते हैं।’ बता दें, ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के बाद सीएम योगी मुंबई दौरे पर गए थे, जहां अक्षय कुमार सहित बॉलिवुड की हस्तियों ने उनसे मुलाकात की थी। सीएम योगी ने कहा, यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ होगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में निजी होटल में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों, निर्माता और निर्देशकों के साथ बातचीत में कहा था, ‘हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म सिटी आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’ Film director & producer Prakash Jha calls on Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow. He says, “The environment building up for entertainment industry here is very encouraging. We’ll support this. I see a lot of opportunities”. State govt is building new film city in Noida. pic.twitter.com/PCVq1IfBAJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2020 उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के बनाने की घोषणा के बाद लगातार फिल्मी जगत से जुड़े हुए हस्तियों के लिए पहली पसंद उत्तर प्रदेश है। अयोध्या में फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मांगी थी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के द्वारा उनको अनुमति भी दी गई है। वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित शिवसेना के कई नेताओं का बयान सामने आए हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, किसी को फिल्मोद्योग को ‘जबरन’ यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह खुली प्रतिस्पर्धा है और जो प्रतिभा को उभरने के लिए सही माहौल और सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश मिलेगा। फैक्टरी, रोजगार, विदेशी निवेश और अब फिल्म सिटी, 2022 पर है सीएम योगी की नज़र
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link