12 वर्षीय किशोरी से बलात्कार, और फिर – Press24 News Hindi
Share
Tweet
Share
Share
Email
क्राइम डेस्क। देश में लगातार बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है और एक ऐसा ही मामला पंजाब के अमृतसर में सामने आया है। यहां 12 वर्षीय किशोरी से एक युवक ने गत कई दिनों तक कथित रूप से बलात्कार किया। उक्त युवक किशोरी की दादी के घर में एक किरायेदार के तौर पर रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि शहर के हुसैनपुरा क्षेत्र में यह घटना तब प्रकाश में आयी जब पीडि़ता ने इस बारे में अपनी एक मित्र को बताया जिसने उसके बारे में अपनी मां को बताया। उक्त मित्र की मां ने इस बारे में किशोरी की दादी को सूचित किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है और वह किशोरी से गत कई दिनों से बलात्कार कर रहा था और उसने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीडि़ता अपने अभिभावकों के देहात के बाद अपनी दादी के साथ रह रही थी। आरोपी कुछ समय पहले मकान में किरायेदार के तौर पर रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
28 views
(ये खबर सिंडिकेट फीड से सीधे ऑटो-पब्लिश की गई है.प्रेस24 न्यूज़ ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.आधिक जानकारी के लिए सोर्से लिंक पर जाए।)
सोर्से लिंक
टिप्पणियाँ