इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली को आज रविवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दादा का इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल के डॉ. राणा दासगुप्ता ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सौरव गांगुली को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उनकी हालत पूरी तरह ठीक है। चार दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने घर जाने की अनुमति दी है।
West Bengal: BCCI Chief Sourav Ganguly discharged from Apollo Hospital in Kolkata following angioplasty.”He is absolutely right,” says Dr Rana Dasgupta of Apollo Hospital. pic.twitter.com/YE9kf3BINA
— ANI (@ANI) January 31, 2021
सौरव गांगुली को 27 जनवरी बुधवार को सीने में तकलीफ के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और उनके दिल की धमनियों में दो स्टेंट लगाए थे।
पूर्व भारतीय कप्तान की दूसरे राउंड की एंजियोप्लास्टी सफल रही थी। गांगुली ने 2 जनवरी को जिम करने के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनको वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पांच दिन तक अस्पताल में रहे थे और सात जनवरी को उनको छुट्टी दे दी गई थी।
सौरव गांगुली को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मेडिकल टेस्ट किए गए थे और जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि उनकी दूसरी बार एंजियोप्लास्टी की जाएगी।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link