New Delhi oi-Pallavi Kumari |
Updated: Sunday, January 31, 2021, 18:48 [IST]
Delhi News: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास एक पुरानी चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। घटना के बाद आसपास की कई बिल्डिंग को खाली करवाया गया है। घटना रविवार दोपहर की है। सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग के कई अधिकारी पहुंच गए हैं और मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ना ही इमारत गिरने से किसी के घायल होने की जानकारी है। रिपोर्ट के मुताबिक इमारत पहले ही खराब हालत में थी और अधिकारियों ने खतरे को भांपते हुए इसे पहले ही खाली करा लिया था। इमारत गिरते वक्त कितने लोग उसके आसपास थे, फिलहाल अभी साफ नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। लेकिन अभी इस बात कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। पुलिस के साथ-साथ राहत-बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर मौके पर मौजूद है। घटना में अधीक जानकारी के लिए इतंजार है। नाकापल्ले में एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत जहां राजधानी दिल्ली में ये हादसा हुआ वहीं कल देर रात आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अनाकापल्ले में एक इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई । मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आंध्रप्रदेश के चित्तूर और कडपा जिलों में पिछले तीन दिनों में हुई वर्षा जनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने बताया कि चित्तूर जिले में छह और कडपा जिले में दो लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद तिरुपति में हालात की समीक्षा की और मृतकों के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह पढ़ें: Farmers protest: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- पहले हमारे लोगों को रिहा करो, फिर बात होगी
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link