India oi-Ankur Sharma |
Updated: Sunday, December 6, 2020, 12:47 [IST]
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केएस अलागिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अलागिरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। अलागिरी से पहले तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिरुणावकरासर थे। फिलहाल केएस अलागिरी की हालत पहले से बेहतर है। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस का तांडव लगातार जारी है।रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो गई है और अब तक 1,40,182 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बता दे कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 36,011 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में सामने आए 1,366 नए मामले जहां तक तमिलनाडु की बात है तो प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,366 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,88,920 हो गए हैं। कोरोना से 15 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 11,777 पर पहुंच गई है और 1,407 और मरीज ठीक हो गए हैं। फिलहाल अब तक राज्य में कुल 7,66,261 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार पूरा देश इस वक्त कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है, बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने वैक्सीन के उत्पादन और वितरण को लेकर सरकार के रोडमैप को बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि कुछ ही हफ्तों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दे देंगे। सर्वदलीय बैठक के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तय की जाएगी। यह पढ़ें: बोले कुमारास्वामी-‘अगर BJP के साथ होता तो आज CM होता, कांग्रेस ने रची साजिश’, भड़के सिद्धारमैया
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link