Image Source : Press24 News
Aaj Ka Panchang 1 February 2021: संकष्ठी चतुर्थी, जानिए सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन सोमवार है। चतुर्थी तिथि शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगी | साथ ही संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का बड़ा ही महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल के साथ-साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त और व्रत-त्योहार के बारे में।
आज का शुभ मुहूर्त
सुकर्मा योग- पूरा दिन पूरी रात पार कर मंगलवार सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र- रात 11 बजकर 58 मिनट तक
यायीजयद योग- मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक
4 फरवरी को बुध हो रहा है वक्री, मकर सहित इन राशियों को मिलेगा अपार धन
आज का राहुकाल
दिल्ली- सुबह 08:31 से सुबह 09:52 तक
मुबंई- सुबह 08:38 से सुबह 10:03 तक
चंड़ीगढ़- सुबह 08:35 से सुबह 09:55 तक
लखनऊ- सुबह 08:14 से सुबह 09:36 तक
भोपाल – :- सुबह 08:24 से सुबह 09:47 तक
कोलकाता – सुबह 07:40 से सुबह 09:03 तक
अहमदाबाद- सुबह 08:43 से सुबह 10:06 तक
चेन्नई- सुबह 08:02 से सुबह 09:29 तक
मनुष्य के रिश्तों में फेल होने की वजह हैं ये 3 चीजें, दे दिया बढ़ावा तो सौ फीसदी हार तय
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : सुबह 7 बजकर 10 मिनट
सूर्यास्त का समय : शाम 6 बजकर 10 मिनट
चंद्रोदय का समय: रात 9 बजकर 51 मिनट
चंद्रास्त का समय: 2 फरवरी सुबह 10 बजकर 21 मिनट
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link