हाइलाइट्स:मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की गुजारिश आंदोलन के समाधान के लिए सरकार-किसनों से अपील सरकार से कहा- कुचलकर शांत नहीं कर सकते आंदोलन शिलॉन्ग/नई दिल्लीमेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर सरकार और किसानों से मिलकर समाधान निकालने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी आंदोलन को दबाकर या कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता है। दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। गवर्नर मलिक के इस बयान से बीजेपी और केंद्र सरकार असहज हो सकती है। मलिक ने कहा, ‘मैं खुद किसानों के आंदोलन से निकला हुआ नेता हूं। इसलिए मैं उनकी समस्याओं को समझ सकता हूं। इस मसले का जल्द से जल्द समाधान निकालना ही देश के हित में है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि किसानों की समस्या को सुनें। दोनों पक्षों को जिम्मेदारी के साथ बातचीत में शामिल होना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘अधिकतर किसान शांतिपूर्वक ही रहे। मैं उनसे सरकार के साथ बातचीत करने और समाधान निकालने की अपील करता हूं। इसके साथ ही मैं सावधान करते हुए यह बताना चाहता हूं कि दुनिया के किसी भी आंदोलन को दबाकर और कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता है।’Kisan Andolan: कैप्टन अमरिंदर सिंंह बोले-दिल्ली बॉर्डर पर मर रहे हमारे किसान, बुलाई सर्वदलीय बैठकमूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी सत्यपाल मलिक अभी मेघालय के राज्यपाल हैं। इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार, ओडिशा के भी राज्यपाल का पदभार संभाल चुके हैं। विधायक के तौर पर राजनीतिक जीवन शुरू करे वाले मलिक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं। वह जनता दल और बीजेपी के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। पीएम मोदी ने कहा था तिरंगे के अपमान से देश दुखी, अब नरेश टिकैत बोले- जो हुआ उसके पीछे साजिश थीगाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कई गुना बढ़ा दी बैरिकेडिंग, चाय-बिस्किट के साथ हुई किसानों की सुबहसत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link