हाइलाइट्स:29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होते ही शुरू हुआ था संसद सत्रबजट सत्र इस बार दो भागों में, राज्यसभा में पहला चरण 13 फरवरी तकपहले 15 फरवरी तक चलना था पहला भाग, अब बदला गया कार्यक्रमवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी केंद्रीय बजटनई दिल्लीसंसद के ऊपरी सदन में बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हो जाएगा। पहले यह 15 फरवरी को खत्म हो रहा था। राज्यसभा की बिजनस एडवाइजरी कमिटी ने रविवार को यह फैसला किया। इसके पहले यह तय हुआ था कि 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा और आठ मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी। सत्र को दो भाग में आयोजित करने के पीछे उद्देश्य था कि संसद की स्थायी समिति के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना आसान हो जाए। दो दिन पहले ही क्यों खत्म होगा पहला चरण?निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी (सोमवार) को पूरा होना था। 14-15 फरवरी को शनिवार-रविवार पड़ रहा है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को सदन की बैठकें नहीं होती हैं और दोनों दिन अवकाश रहता है। ऐसा करने पर भी कामकाज के कुल दिनों की संख्या समान रहेगी। कोविड के चलते पिछले साल संसद के मॉनसून सत्र में शनिवार और रविवार को भी बैठकें हुई थीं।कैसा होगा वित्त वर्ष 2021-22 का बजट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया संकेतहंगामेदार रह सकता है बजट सत्रकिसान आंदोलन के बीच होने जा रहे बजट सत्र के खासा हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र को घेरने की योजना बनाई है। 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का भी दर्जन भर से ज्यादा दलों ने बहिष्कार किया था। इनमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस(एम) व अन्य शामिल थे।Budget Session 2021: राज्यसभा में 15 नहीं, 13 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र का पहला चरण
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link