India oi-Ashutosh Tiwari |
Updated: Sunday, January 31, 2021, 13:08 [IST]
Mandeep Poonia Arrest: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 67 दिनों से जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया को गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मनदीप को जबरन लेकर जाते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मनदीप दो मीडिया हाउस के लिए फ्रीलांस का काम करते थे। सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग के दौरान जब पुनिया बंद सड़क और बैरिकेड की ओर बढ़े तब ये घटना हुई। दिल्ली पुलिस के SHO ने उन पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद सिंह नाम के एक और शख्स को कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन जब उन्होंने प्रेस आईडी कार्ड दिखाया तो उन्हें छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले पत्रकार पूनिया ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बार में फेसबुक लाइव किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे स्थानीय लोग पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों पर पथराव कर रहे हैं। पत्रकार का आरोप है कि किसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेट्स लगाकर रखे थे। मनदीप ने उसको पार करने की कोशिश की, जब वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे आईडी कार्ड मांगा तो वो उन्होंने नहीं दिखाया। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिस वजह से उनको गिरफ्तार किया गया है। किसान आंदोलन के बीच’ मन की बात’ कार्यक्रम में कृषि को लेकर पीएम ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा? सिंघु बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा आपको बता दें कि टैक्टर रैली हिंसा के दौरान जब तिरंगे का अपमान हुआ तो बड़ी संख्या में किसान नाराज हो गए थे और घर जाने लगे। इसके बाद आंदोलन कमजोर होता देख भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भावुक हो गए। जिस पर कई जगहों पर महापंचायत हुई और फिर से किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर लौट आए हैं। ऐसे में सभी प्रदर्शनस्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link