Image Source : AP
Pakistan extends travel restrictions on 6 countries including UK till February 28
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड-19 के प्रसार को रोकने के क्रम में ब्रिटेन सहित छह देशों पर यात्रा प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। डॉन अखबार के अनुसार पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ब्राजील, आयरलैंड, पुर्तगाल और नीदरलैंड से संबंधित लोग 28 फरवरी तक यात्रा प्रतिबंधों से प्रभावित होंगे।
हालांकि, इसने कहा कि यदि देश का कोविड-19 संबंधी शीर्ष निकाय ‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’ इन देशों से संबंधित लोगों को आने की अनुमति देता है तो वे देश में प्रवेश कर पाएंगे। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दिसंबर और जनवरी में जारी की गईं मानक संचालन प्रक्रियाएं भी 28 फरवरी तक विस्तारित कर दी गई हैं। देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,43,214 हो गई है और इससे अब तक 11,623 लोगों की मौत हो चुकी है।
Press24 News पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link