इंटरनेट डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने आज शनिवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टॉप पर कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन ने कब्जा जमाया हुआ है। दूसरे व तीसरे नंबर पर कंगारू बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (862 अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक स्थान का फायदा मिला है। पुजारा 760 अंकों के साथ छठे पायदन पर जबकि रहाणे 748 अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान के केन विलियमसन 919 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891 अंक) और मार्नस लाबुशाने (878 अंक) काबिज हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट823 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Significant changes in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting ????Full list: https://t.co/gDnVaiQl0W pic.twitter.com/PPRDZKvuMp
— ICC (@ICC) January 30, 2021
टॉप-10 रैंकिंग में भारत के सर्वाधिक तीन बल्लेबाज शामिल हैं। दो-दो न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं। वहीं सातवें नंबर पर मौजूद बाबर आजम एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link