Alwar oi-Vishwanath Saini |
Published: Saturday, January 30, 2021, 17:49 [IST]
अलवर। राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में आए गैंगस्टर पपला गुर्जर से ज्यादा तो उसकी गर्लफ्रेंड जिया चर्चा में है। जिया महाराष्ट्र के सतारा और पपला गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ से है। दोनों की लव स्टोरी बेहद रोचक है। ये शादी करने वाले थे, मगर सात फेरे लेने से पहले जिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर है। जिया व पपला के बीच कैसे पनपी मोहब्बत? बता दें कि पपला को बचपन से ही पहलवानी का शौक था। पहलवानी के गुरु शक्ति की हत्या की वजह से ही पपला ने अपराध की दुनिया में आया। फरारी काटते हुए पपला कोल्हापुर पहुंचा तो पहलवानी के शौक के चलते पपला ने जिया की जिम ज्वाइन की थी। डेढ़ माह पहले दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक ही मकान में रहने लगे पपला-जिया पहले पपला और जिया कोल्हापुर में अलग अलग जगह किराए का मकान लेकर रह रहे थे, मगर दोनों के प्यार के बीज पनपे तो 12 दिन पहले जिया ने अपना किराया का रूम खाली करके पपला गुर्जर के पास चली आई थी। इसमें दोनों पति पत्नी की तरह रह रहे थे। पपला व जिया की भविष्य की प्लानिंग क्या थी? राजस्थान-हरियाणा में अपराध करके फरार हुआ पपला कोल्हापुर में ही बसना चाहती था। जिया और पपला शादी करने वाले थे। कुछ दिन पहले जिया ने उसे अपने डॉक्टर पिता से भी मिलवाया था। खुद को राजस्थान की रॉयल फैमिली से बताया था। नाम मानसिंह बताया था जबकि उसने आधार कार्ड उदल सिंह के नाम से बनवा रखा था। पपला कोल्हापुर में लूट की वारदातों को अंजाम देकर अपना खर्च निकालता था। क्या जिया को नहीं पता थी पपला की हकीकत? जिया व उसके परिवार को पता था कि उसने उदल सिंह नाम से आधार बनवा रखा है, मगर जिया उसने गुनाहों से भरी दुनिया से शायद वाकिफ नहीं थी। यही वजह है कि कोल्हापुर से पुलिस ने जैसे पपला और जिया को गिरफ्तार किया तो वह राजस्थान पुलिस से पूछती रही कि आखिर इसने क्या किया है? एयरपोर्ट पर बोला प्रेमी-मैं पपला उर्फ विक्रम गुर्जर हूं पपला और जिया को पकड़कर जब पुलिस विमान के जरिए राजस्थान ला रही थी तो एयरपोर्ट पर जिया और पपला का आमना-सामना हुआ। तब उसके पूछने पर खुद पपला ने ही बताया कि वह उदल सिंह या मानसिंह बल्कि पपला गुर्जर उर्फ विक्रम गुर्जर है। इसके बाद जिया फूट-फूटकर रोने लगी और तब से ही गुमसुम रहने लगी है। फिलहाल दोनों ही अलवर पुलिस के रिमांड पर हैं। nikhil dayma Shaheed : अलवर का 19 वर्षीय निखिल दायमा आतंकियों से शेर की तरह लड़ा, पहली पोस्टिंग में शहीद
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link