इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे। इंग्लैंड की टीम ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है और जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड को आराम दिया गया है।
बेयरस्टो को रेस्ट दिए जाने के फैसले पर इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। इसी बीच, जोस बटलर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कोविड-19 के चलते नियमों में हुए बदलाव को देखते हुए विश्व के बेस्ट खिलाड़ी हर सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। बटलर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप हर समय सबसे मजबूत टीम लेकर उतरना चाहते हैं, लेकिन वह इस समय संभव नहीं है। यह वाकई चुनौती है लेकिन दुनिया भर में लोग कठिन हालात से जूझ रहे हैं। हम किस्मतवाले हैं कि क्रिकेट खेल पा रहे हैं । वह काम कर रहे हैं जिससे हमें प्यार है। अपने परिवार से दूर रहना, क्वारंटाइन में रहना और होटलों में बंद रहना कठिन है। ईसीबी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए रोटेशन पॉलिसी अपनाई है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘कई बार निराशा भी होती है क्योंकि आप हमेशा अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन बायो बबल में इतना लंबा समय बिता पाना संभव नहीं है। आपको अपना पूरा ख्याल रखना होगा।’ इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बटलर ने आईपीएल को अहम बताते हुए कहा, ‘आईपीएल से पिचों को समझने में मदद मिलती है । इसके अलावा इसमें अधिकांश क्रिकेटर खेलते हैं तो उनके खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अनुभव मिल जाता है । मसलन अगर आपने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को पहले नहीं खेला हो तो दिक्कत हो सकती है क्योंकि उसका एक्शन काफी अलग है।’
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link