इंटरनेट डेस्क। बीसीसीआई के सचिव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़े संगठन का मुखिया बनाया गया है। जय शाह को आज शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने एक ट्वीट के जरिये शाह को बधाई देते हुए इस बात की जानकारी दी।
Congratulations @JayShah on taking over as President of Asian Cricket Council. I’m sure ACC will achieve greater heights under ur leadership and the cricketers of the entire Asian region will benefit. My best wishes for a successful tenure. @bcci @SGanguly99 @ShuklaRajiv
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) January 30, 2021
जय शाह फिलहाल सौरव गांगुली के बीमार होने के कारण बीसीसीआई का कामकाज देख रहे हैं और उनकी देखरेख में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विजय हजारे टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला लिया है। हालांकि बोर्ड ने इस वर्ष ऐतिहासिक रणजी ट्रॉफी को रद्द कर दिया है।
धूमल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई हो जय शाह, एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी अगुवाई में एसीसी और एशियन रीजन के सभी क्रिकेटरों नई ऊचांइयों तक जाएंगे।
आपका कार्यकाल सफल हो मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल को भारत में करवाने का पूरा प्रयास कर रही है और उनको उम्मीद है कि यह मुमकिन हो पाएगा।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link