Jobs oi-Ankur Singh |
Published: Saturday, January 30, 2021, 11:33 [IST]
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक HCL Technologies युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मुहैया कराने जा रही है। कंपनी 1000 पदों पर भर्ती करने वाली है। हाल ही में एचसीएल ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ग्लोबल आईटी डेवलपमेंट सेंटर खोला है, जहां आईटी प्रोफेशनल की 1000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास आईटी सेक्टर में बीटेक या एमटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। HCL Technologies कॉर्पोरेट के उपाध्यक्ष और न्यू विस्तास डायरेक्टर श्रीमती शिवशंकर ने कहा कि हम मेगा वर्चुअल रिक्रूटमेंट ड्राइव चलाने जा रहे हैं, यह ड्राइव 12 फरवरी और 13 फरवरी को चलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने हाल ही में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है और उनके पास दो साल या उससे अधिक का अनुभव है, उन्हें जावा, चिप डिजाइनिंग, डॉट नेट, एसएपी, पाइथन आदि की जानकारी है वो आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि विजयवाड़ा में फिलहाल कंपनी के पास 1500 कर्मचारी हैं, लेकिन यहां 1000 और पदों पर भर्ती की जानी है। जिन उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा, उन्हें आंध्र प्रदेश की सरकार के सहयोग से ट्रेनिंग दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट HCL-hcltech.com/careers पर हासिल की जा सकती है। बता दें कि एचसीएल की ओर से कहा गया है कि अगले चार साल में 5000 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। 90 फीसदी कर्मचारी विजयवाड़ा के ही होंगे। इसे भी पढ़ें- Special Report: पाकिस्तान कैसे बना ‘अल्पसंख्यकों के लिए नर्क’ जानिये नेहा, आरजू और सोनिया की कहानी
Press24 India की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Like & Subscribe to Press24 News
Don’s forget to Share
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link