Photo:[email protected] Aadhaar card 1947 UIDAI toll free helpline number in multiple languages
नई दिल्‍ली। 12 अंकों वाला विशिष्‍ट पहचान संख्या यानी आधार नंबर (Aadhaar Number) आज हर भारतीय के लिए एक आवश्‍यक दस्‍तावेज बन चुका है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) से ना सिर्फ हमारे पते की पुष्टि होती है, बल्कि इससे पहचान का सत्यापन भी होता है। हालांकि, इसके साथ ही साथ कई तरह की सेवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी है।
आधार से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए यूआईडीएआई ने 1947 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। यहां आपको आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान प्रदान किया जाएगा। यह हेल्पलाइन नंबर 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
यूआईडीएआई ने ट्विट कर बताया कि आधार हेल्पलाइन 1947 (Aadhaar helpline 1947) 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू में उलब्ध है।
बिना डॉक्यूमेंट करें अपना मोबाइल नंबर अपडेट
आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल में एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी है। UIDAI ने ट्वीट कर कहा है कि आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को ऐड करने के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। आपको बस अपना आधार कार्ड लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र जाना होगा। आधार सेवा केंद्र पर आप मोबाइल नंबर को ऐड या अपडेट करने का आवेदन कर सकते हैं।
पीवीसी कार्ड है बड़े काम का
यूआईडीएआई ने अक्टूबर में पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड लॉन्च किया था। यह एटीएम कार्ड की तरह दिखता है। आप अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरीफिकेशन के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर ओटीपी मंगा सकते हैं। एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।
सिर्फ 50 रुपये में एटीएम वाला आधार
डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार महंगा नहीं है। यूआईडीएआई ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आसानी से आपके बटुए में आ जाने वाला और कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा सुविधानक है। साथ ही इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं है।
घर बैठे ऐसे बनेगा आधार पीवीसी कार्ड
नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
यहां माय आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें।
अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा
पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
यह भी पढ़ें: EU में भारत को मात देने के लिए पाकिस्तान ने चली चाल
यह भी पढ़ें: Airtel ने की देश में सबसे पहले यहां की 5G सर्विस की शुरुआत, जानिए उपभोक्ताओं को कब से मिलेगी फुल सर्विस
यह भी पढ़ें: यदि पाकिस्तान ने किया coronavirus vaccines देने का अनुरोध?, इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़े: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा…
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency/news feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor.
Source link